• पिछला अद्यतनीकृतः: 07 दिसम्बर 2023
  • मुख्य सामग्री पर जाएं | स्क्रीन रीडर का उपयोग | A A+ A++ |
  • A
  • A

चीनी विकास निधि अनुभाग

  • चीनी फैक्‍ट्रियों से निम्‍नलिखित के लिए प्राप्‍त ऋण के आवेदन की समीक्षा और उन पर कार्रवाई
    • उनके क्षेत्र में गन्‍ने का विकास
    • पुनर्स्‍थापन/आधुनिकीकरण परियोजनाएं
    • इथनॉल संयंत्रों की स्‍थापना
    • विद्युत् सह-उत्‍पादन परियोजनाओं की स्‍थापना
    • संभाव्‍य रूप से व्‍यवहार्य चीनी उपक्रमों का पुनर्स्‍थापन
  • स्‍वीकृत ऋणों का सवितरण
  • चीनी विकास निधि अधिनियम और नियमों में संशोधन/अभिशासन
  • चीनी विकास निधि के ऋणों के संवितरण की मानीटरिंग और समीक्षा
  • उपर्युक्‍त से संबंधित अन्‍य मामले

चीनी विकास निधि लेखा अनुभाग

  • चीनी विकास निधि के ऋणों का पूर्ण लेखाकारण
  • चीनी विकास निधि के बकाया ऋणों की मानीटरिंग और समीक्षा

SPF Section

  • लेवी चीनी कीमत समकरण नलिधि अधिनियम, 1976 और उसके अधीन बनाए गए नियमों का प्रशासन
    • विधायी और संसदीय कार्य
    • न्‍यायालय के अन्‍तरिम आदेशों के अधीन लेवी चनी की बिक्री पर चीनी फैक्‍ट्रियों द्वारा की गई अधिक वसूली के संबंध में सूचना का एकत्रण और सत्‍यापन
    • विभिन्‍न चीनी मौसमों के दौरान चीनी फैक्‍ट्रियों द्वारा की गई अधिक वसूली की लेवी चीनी कीमत समकरण निधि को क्रेडिट करना और लेखा नियंत्रक के साथ उसका पुनिर्मलान करना
    • यह प्रश्‍न निर्धारित करना कि क्‍या अधिनियम के तात्‍पर्य के अंतर्गत चीनी फैक्‍ट्रियों द्वारा लेवी चीनी की बिक्री में अधिक धनराशि वसूली गई है कि नहीं।
    • अधिनियम के उपबंधों के संदर्भ में थोक विक्रेताओं/खुदरा विक्रेताओं/उपभोक्‍ताओं से धनराशि की वापसी (रिफंड) के दावों की प्राप्‍ति और उनकी समीक्षा करना
    • केन्‍द्रीय सरकार में निधि में पड़ी दावा न की गई धनराशि का निहित होना और उसका उपयोग
    • चीनी के निर्यात के लिए आंतरिक ढुलाई सब्‍सिडी की प्रतिपूर्ति तथा समुद्री भाड़े की हानि को निष्‍क्रिय करना और विपणन एवं हैंडलिंग प्रभारों की प्रतिपूर्ति करना
    • 1974-75 से (12.7.1975 से) 1979-80 के चीनी मौसमों तक निकासी मूल्‍यों में कमी के कारण निम्‍नलिखित को लेवी चीनी के प्रेषणों के लिए दावों का तय करना:
      • भारतीय खाद्य निगम/राज्‍य सरकार के नामिति
      • सेना क्रय संगठन, और लेवी चीनी का निर्यात
  • उपर्युक्‍त कार्यों से संबंधित अन्‍य सभी कार्य
  • समय-समय पर सौंपे गए कोई अन्‍य कार्य

एसपीएफ लेखा

  • बजट:- आंतरिक ढुलजाई और भाड़ा प्रभारों की प्रतिपूर्ति तथा मालाप्रभा स्‍कीमों और लेवी चीनी कीमत समकरण निधि के संबंध में बजट अनुमान, संशोधित अनुमान और एफई तैयार करना
  • व्‍यय:- उपर्युक्‍त स्‍कीमों के संबंध में व्‍यय की मानीटरिंग, अनुमान और समाधान
  • लेवी चीनी कीमत समकरण निधि:- लेवी चीनी कीमत समकरण निधि लेखा रखना और उसे अद्यतन करना, अनापत्‍ति प्रमाण-पत्र जारी करना, न्‍यायालय संबंधी मामले – लेवी चीनी कीमत समकरण निधि को देय और एसएसपीईएफ को देय की रिकवरी तथा लेवी चीनी कीमत समकरण निधि में देय धनराशि जमा करना
  • संसद प्रश्‍नों, स्‍थायी समिति और अति विशिष्‍ट व्‍यक्‍तियों के पत्रों के उत्‍तर देना
  • लेखापरीक्षा पैरा के उत्‍तर देना और अन्‍तर के कारण सूचित करना तथा विनियोग लेखों के संबंध में की गई कार्रवाई के नोट्स आदि
  • लेवी चीनी कीमत समकरण निधि रिकवरी लेखा के सत्‍यापन के संबंध में चीनी मिल का निरीक्षण
  • वार्षिक रिपोर्ट, निष्‍पादन बजट और आउटपुट बजट तैयार करना
  • निम्‍नलिखित के संबंध में दावों का निपटान:
    • आन्‍तरिक ढुलाई और भाड़ा प्रभार
    • महाराष्‍ट्र राज्‍य के संबंध में समुद्री भाड़ा और हैंडलिंग तथा विपणन प्रभार, और
    • सभी चीनी मिलों के संबंध में अधिसूचना, दिनांक 22.02.1995 और 13.4.1999 के संबंध में मालाप्रभा निर्यात दावे और उपर्युक्‍त स्‍कीमों से संबंधित अन्‍य विविध कार्य

चीनी नीति डेस्‍क

डेस्‍क अधिकारी ।

  • चीनी - सामान्‍य नीति बनाना और अन्‍य सम्‍बद्ध मामले
  • चीनी के विनिर्माताओं और डीलरों के स्‍टाक रखने की सीमा, संशोधन/ आशोधनों, शक्तियों के प्रत्‍यायोजन आदि के लिए राज्‍य सरकारों के प्रस्‍तावों पर केन्‍द्रीय सरकार की स्‍वीकृति प्रदान करना
  • विधान – चीनी से संबंधित अधिनियमों/ अध्‍यादेशों/ आदेशों का प्रख्‍यापन
  • चीनी से संबंधित आयोग/ समितियां/ सम्‍मेलन आदि
  • चीनी के निर्यात और आयात की नीति
  • बफर स्‍टाक से संबंधित नीतिगत मामले
  • लेवी चीनी – सा.वि.प्र. के अधीन वितरण से संबंधित नीति
  • लेवी चीनी – एक समान खुदरा निर्गम मूल्‍य – उनका निर्धारण और प्रवर्तन
  • लेवी चीनी – भारतीय खाद्य निगम द्वारा संचालित मूल्‍य समकरण निधि (असांविधिक)
  • सा.वि.प्र. के अधीन लेवी चीनी के वितरण के लिए भारतीय खाद्य निगम को सब्सिडी जारी करना
  • चीनी नीति डेस्‍क द्वारा जिन मामलों पर कार्रवाई की जाती है उनके संबंध में बजट अनुमान और संशोधित अनुमान तैयार करना
  • अन्‍तर्राष्‍ट्रीय चीनी संगठन से संबंधित मामले

डेस्‍क अधिकारी ।।

  • गन्‍ना मूल्‍य नीति तैयार करना
  • गन्‍ना (नियंत्रण) आदेश, 1966 से संबंधित प्रशासनिक मामले और उसके अधीन शक्तियों का प्रत्‍यायोजन, शीरे से संबंधित मामले जहां तक उनका इस विभाग से संबंध है।
  • विधायी मामले - गन्‍ना (नियंत्रण) आदेश, 1966 से संबंधित अधिनियमन, अध्‍यादेशों का प्रख्‍यापन, विभिन्‍न आदेशों में संशोधन आदि
  • प्रत्‍येक फैक्ट्री के लिए गन्‍ने का उचित और लाभकारी मूल्‍य (एफआरपी) निर्धारित करना
  • गन्‍ना मूल्‍य बकाया – उन्‍हें चुकाने के लिए उपाय आदि
  • आयोग, समितियां – स्‍थापना और उनकी रिपोर्टों की जांच करना
  • चीनी उद्योग के विकास से संबंधित योजनाएं। चीनी उद्योग को ऋण सुविधाएं और अन्‍य वित्‍तीय सहायता।
  • लेवी चीनी – लेवी चीनी के जोनल निकासी मूल्‍यों का निर्धारण