सैण्ट्रल रेलसाइड वेअरहाउस कम्पनी लिमिटेड (सीआरडब्लूसी)
सैण्ट्रल रेलसाइड वेअरहाउस कम्पनी लिमिटेड (सीआरडब्लूसी)
एक मिनी रत्न, श्रेणी-II
सार्वजनिक क्षेत्र का
उद्यम है,
जिसकी स्थापना दिनांक 10.07.2007 को कम्पनी अधिनियम, 1956 के अधीन की गई।
सीआरडब्लूसी की प्राधिकृत तथा प्रदत्त शेयर पूंजी क्रमशः 150 करोड़ तथा
40.56 करोड़ रूपए
है। सम्पूर्ण प्रदत्त शेयर पूंजी वर्तमान
में केन्द्रीय भण्डारण
निगम के पास
है। वर्ष 2019-20,
में कुल टर्नओवर 82.55 करोड़
रहा। वित्तीय वर्ष 2019-20 में कर पूर्व लाभ
19.39 करोड़ रूपए तथा कर पश्चात लाभ 16.32 करोड़ रूपए रहा। वर्ष के दौरान कर पश्चात लाभ
@ 30% अंतिम
लाभांश के रूप
में घोषित किया है
जोकि भुगतान की
गई शेयर पूंजी
राशि 4.89 करोड़ का 12.07%
है।
सैण्ट्रल रेलसाइड वेअरहाउस कम्पनी लिमिटेड के पास कुल 3,54,967 मीट्रिक
टन भंडारण क्षमता वाले
20 रेलसाइड वेअरहाउस परिसर (आरडब्लूसी) हैं तथा यह सभी हितधारकों को सभी प्रकार की रेल आधारित लॉजिस्टिक्स सेवाएं प्रदान कर
रही है और सभी हितधारक इसका लाभ उठा रहें हैं।
सैण्ट्रल रेलसाइड वेअरहाउस कम्पनी लिमिटेड का उद्देश्य रेल
मार्ग से संचलन को बढ़ावा देने के लिए तथा अपने ग्राहकों की लॉजिस्टिक्स आवश्यकताओं को सुविधाजनक बनाने के लिए समर्पित रेल हैंडलिंग सुविधाओं (निकटवर्ती रेल साइडिंग) को विकास करना है। इसका उद्देश्य मल्टीमॉडल परिवहन परिचालनों के व्यवसाय का संवर्धन करना तथा
कार्गों के घरेलू और इंपेक्स संचलन
के लिए एकत्रीकरण/विभाजन दोनों के लिए है।
सीआरडब्लूसी एकीकृत वेअरहाउस प्रबंधन तथा लॉजिस्टिक सेवाएं,
जिससे, समग्र प्रवीणता में वृद्धि,
अनुकूलन लागत, क्षति/चोरी की रोकथाम,
रैकों की डिटेंशन अवधि में कमी तथा एक ही स्थान पर उन्नत सेवाएं प्रदान की जा रही हैं।
अधिक जानकारी के लिए कृपया सेंट्रल रेलसाइड वेयरहाउस कंपनी लिमिटेड की
वेबसाइट https://www.crwc.in/?q=enपर देखें।