• पिछला अद्यतनीकृतः: 05 जून 2023
  • मुख्य सामग्री पर जाएं | स्क्रीन रीडर का उपयोग | A A+ A++ |
  • A
  • A

सैण्ट्रल रेलसाइड वेअरहाउस कम्पनी लिमिटेड (सीआरडब्लूसी)

 

सैण्ट्रल रेलसाइड वेअरहाउस कम्पनी लिमिटेड (सीआरडब्लूसी) एक मिनी रत्न,श्रेणी-II सार्वजनिक क्षेत्र का उद्यम है,जिसकी स्थापना दिनांक 10.07.2007 को कम्पनी अधिनियम, 1956 के अधीन  की गई।

 

सीआरडब्लूसी की प्राधिकृत तथा प्रदत्त शेयर पूंजी क्रमशः 150 करोड़ तथा 40.56करोड़रूपएहै।सम्पूर्णप्रदत्त शेयर पूंजी वर्तमान में केन्द्रीय भण्डारण निगम के पास है।  वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए कंपनी के वित्तीय परिणाम निम्नानुसार हैं:

रु. करोड़ में

विवरण

2021-22

(अनुमानित)

2020-21

(लेखापरीक्षित)

वृद्धि

कुल बिक्री

127.17

98.12

29.62%

कर से पूर्व लाभ

39.06

25.91

50.75%

कर के बाद लाभ

25.24

19.36

30.37%

 

वित्तीय वर्ष 2021-22 के दौरान, सीआरडब्लूसी ने केन्द्रीय भण्डारण निगम को रू.8.50 करोड़ अंतरिक लाभांश के रूप में भुगतान किया जोकि शेयर पूंजी का 20.96%है।

 

सैण्ट्रल रेलसाइड वेअरहाउस कम्पनी लिमिटेड के पासकुल 3,54,967 मीट्रिक टन भंडारण क्षमता वाले 20 रेलसाइड वेअरहाउस परिसर (आरडब्लूसी) हैं तथा यह सभी हितधारकों को सभी प्रकार की रेल आधारित लॉजिस्टिक्स सेवाएं प्रदान कर रही है और सभी हितधारक इसका लाभ उठा रहें हैं।

 

सैण्ट्रल रेलसाइड वेअरहाउस कम्पनी लिमिटेड का उद्देश्य रेलमार्ग से संचलन को बढ़ावा देने के लिए तथा अपने ग्राहकों की लॉजिस्टिक्स आवश्यकताओं को सुविधाजनक बनाने के लिए समर्पित रेल हैंडलिंग सुविधाओं (निकटवर्ती रेल साइडिंग) को विकास करना है। इसका उद्देश्य मल्टीमॉडल परिवहन परिचालनों के व्यवसाय का संवर्धन करना तथा कार्गों के घरेलू और इंपेक्स संचलन के लिए एकत्रीकरण/विभाजन दोनों के लिए है।

 

सीआरडब्लूसी एकीकृत वेअरहाउस प्रबंधन तथा लॉजिस्टिक सेवाएं,जिससे,समग्र प्रवीणता में वृद्धिअनुकूलन लागतक्षति/चोरी की रोकथामरैकों की डिटेंशन अवधि में कमी तथा एक ही स्थान पर उन्नत सेवाएं प्रदान की जा रही हैं।

 

अधिक जानकारी के लिए कृपया सेंट्रल रेलसाइड वेयरहाउस कंपनी लिमिटेड कीवेबसाइट https://www.crwc.in/?q=en पर देखें।