• पिछला अद्यतनीकृतः: 07 दिसम्बर 2023
  • मुख्य सामग्री पर जाएं | स्क्रीन रीडर का उपयोग | A A+ A++ |
  • A
  • A

होम/ प्रभाग/ एनएफ़एसए और एनएसी


आर्थिक सलाहकार राष्‍ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (एनएफएसए) और नीति आयोग सेल(एनएसी) प्रभाग के प्रमुख हैं।


राष्‍ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (एनएफएसए) के तहत व्यापक गतिविधियां


  • राष्‍ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम, 2013 (एनएफएसए)के कार्यान्‍वयनकी निगरानी।
  • एनएफएसए के तहत नियम तैयार करना।
  • एनएफएसए के तहत शिकायत निवारण तंत्र के कार्यान्‍वयन की निगरानी।
  • राज्‍य के भीतर खाद्यान्‍नों के संचलन और हैंडलिंग तथा उचित दर दुकानों के डीलरों की मार्जिन पर किए गए व्‍यय को पूरा करने के लिए राज्यों/संघ राज्य क्षेत्रों को केंद्रीय सहायता जारी करने हेतु स्‍कीम।
  • सार्वजनिक वितरण प्रणाली के प्रचालनों का सुदृढ़ीकरण स्‍कीम के तहत "राज्‍य खाद्य आयोग हेतु गैर-भवन परिसंपत्‍तियां” घटक के तहत जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार वित्‍तीय सहायता जारी करना।
  • संघ राज्‍य क्षेत्रों को प्रत्‍यक्ष लाभांतरण (डीबीटी) के तहत नकद खाद्य सब्‍सिडी जारी करना और प्रत्‍यक्ष लाभ अंतरण संबंधी विविध मामले।
  • एनएफएसए के तहत कवरेज में परिवर्तनों के कारण राज्यों/संघ राज्य क्षेत्रों को किए गए खाद्यान्‍नों के आवंटन में संशोधन संबंधी मामले।

नीति आयोग सेल (एनएसी) के तहत व्यापक गतिविधियां


  • आऊटपुट आऊटकम फ्रेमवर्क
  • अनुसूचित जातियों/अनुसूचित जनजातियों के लिए विकास कार्य योजना संबंधी मामले।
  • जेंडर एंड चाइल्‍ड बजटिंग संबंधी मामले।
  • पूर्वोत्‍तर क्षेत्र विभाग और नीति आयोग से संबंधित मामलों का समन्‍वय।