सामान्य अनुभाग
1.लेखन सामग्रियों, फार्मों, कैलेन्डरों, डायरियों आदि के लिए मांग कर इन्हें प्राप्त करना, इनका वितरण करना।
2.स्टेशनरी की वोकेबुलेरी और नॉन वोकेबुलरी मदों, ब्रीफकेसों एवं विविध मदों की स्थानीय खरीद करना, इनका वितरण करना तथा बिल पास करना।
3.कम्प्यूटरों, पेपर-श्रेड़र, फोटोकापीयंर मशीनों, स्कैनर मशीन तथा डुप्लीकेटर्स की खरीद, रख-रखाव एवं रिपेयर आदि। मरम्मत हेतु अनुमान तैयार करना तथा बिल पास करना।
4.मानचित्रों, संदर्भ पुस्तकों की खरीद आदि तथा इनके बिलों का भुगतान करना।
5.विभाग का मुद्रण कार्य तथा भारत सरकार मुद्रणालय/प्रकाशन विभाग को बिलों का भुगतान करना।
6.विभाग का जिल्दसाजी कार्य तथा इसके बिलों का भुगतान
7.टेलीफोन एक्सचेंज एवं केअर टेकर का पर्यवेक्षण
8.मनोरंजन क्लब को सहायता अनुदान संबंधी सभी मामले।
9.आतिथ्य एवं मनोरंजन संबंधी मामले तथा इनके बिलों का भुगतान
10.नाम पट्ट तथा रबड़ की मोहरें तैयार करवाना तथा इनके बिलों का भुगतान करना।
11.इलैक्ट्रानिक कैलक्यूलेटरों, डेस्क एवं पाकेट कैलक्यूलेटरों की खरीद, रख-रखाव तथा मरम्मत तथा इनके बिलों का भुगतान करना।
12.डुप्लीकेटिंग मशीन तथा फोटोकापी मशीनों का संचालन।
13.वरिष्ठ अधिकारियों हेतु क्राकरी की खरीद।
14.सिविल कार्य, इलेक्ट्रिकल कार्य तथा एयर कंडीशनिंग से जुड़े मामलों के बारे में सीपीडब्ल्यूडी के साथ पत्राचार तथा उनके बिलों का भुगतान।
15.दो/तीन पहिया वाहनों की खरीद एवं रखरखाव तथा मरम्मत
16.फर्नीचर, फर्निशिंग, अलमारियों, रैकों तथा घड़ियों, टाइमपीसों आदि की खरीद, मरम्मत एवं इनवेंटरी।
17.अप्रयोज्य सामान को बेकार घोषित करना तथा इनकी नीलामी करना तथा रद्दी पेपरों, पुरानी पत्रिकाओं एवं स्टॉफ कारों का निपटान करना।
18.स्वच्छता का ऑडिट, भौतिक सत्यापन,अनुदेश तथा फ्लोर लीडरों की नियुक्ति आदि।
19.सफाई सामान, तौलियों, डस्टरों, ट्यूब-लाइटों, बल्बों, काल-बेल्स तथा तारों आदि की खरीद।
20.फराशों तथा सफाई कार्मियों की समय की पाबंदी एवं उपस्थिती संबंधी मामले।
21.समिति कक्ष की बुकिंग।
22.कार्यालय तथा आवासीय स्थल से संबंधित मामले।
23.विभागीय सुरक्षा, कार्यालय परिसर में चोरी आदि।
24.अग्नि सुरक्षोपाय
25.स्टाफ कारों तथा मोटर साइकिलों संबंधी सभी मामले।
26.विभाग के स्टॉफ कार ड्राइवरों का प्रबंधन।
27.कार्यालय और आवासीय टेलीफोनों से संबंधित सभी मामले, बिलों का भुगतान, टेलीफोन के पुर्जों की खरीद।
28.हीटिंग तथा कूलिंग व्यवस्था, हीटरों, सन फ्लोज, डेजर्ट कूलरों, एयर केडीशनरों की खरीद, मरम्मत आदि।
29.दैनिक मजदूरी वाले श्रमिकों की भर्ती, तैनाती तथा उनसे संबंधित सभी मामले।
30.बजट अनुमान, व्यय, समन्वय तथा वार्षिक कार्य योजना।
31.विभाग में कम्प्यूटरीकरण
32.समय-समय पर सौंपा गया अन्य कोई कार्य।