- धारा 4 के तहत और अधिक मदों का स्वतः प्रकटन
इंपेक्स / आईसी प्रभाग से संबंधित जानकारी /आंकड़े विभाग की वेबसाइट पर नियमित रूप से अद्यतन किए जाते हैं और इन्हेंव dfpd.nic.in लॉग इन करके ‘इंपेक्स’ और ‘Int.Coop’ शीर्ष के तहत देखा जा सकता है।
- खरीद से संबंधित सूचना
यह प्रभाग खरीद संबंधी कोई कार्रवाई नहीं करता है। तथापि भारतीय खाद्य निगम के सेंट्रल स्टॉक से खाद्यान्नों (गेहूं और चावल) का आयात / निर्यात केन्द्रीय सार्वजनिक उपक्रमों अर्थात एमएमटीसी, एसटीसी और पीईसी के माध्यम से किया जाता है।
- सार्वजनिक-निजी-भागीदारी
इंपेक्स / आईसी प्रभाग सार्वजनिक-निजी-भागीदारी से संबंधित किसी भी परियोजना का कार्य नहीं देखता है।
- स्थानांतरण नीति और स्थानांतरण आदेश
इंपेक्स / आईसी प्रभाग स्थानांतरण नीति का कार्य नहीं देखता है अथवा स्थानांतरण आदेश जारी नहीं करता है।
- आरटीआई आवेदन
एनआईसी, कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग द्वारा केन्द्रीय सूचना आयोग के परामर्श से एक वेब आधारित केन्द्रीकृत आरटीआई प्रबंधन सूचना प्रणाली (आरटीआई-आईएमएस) तैयार की गई है। सूचना का अधिकार अधिनियम, 2005 के अंतर्गत इस प्रभाग में प्राप्त आवेदनों की प्रविष्टि आरटीआई-आईएमएस
सॉफ्टवेयर के माध्यम से की जा रही है। वर्ष 2015 के दौरान इस प्रभाग में प्राप्त आरटीआई आवेदनों की स्थिति निम्नानुसार है:-
क्र0सं0 |
प्राप्त आवेदनों की संख्या |
निपटान किए गए आवेदन की संख्या |
लंबित आवेदन |
1 |
3 |
1 |
2 |
- सीएजी और पीएसी पैरा
इस इंपेक्स / आईसी प्रभाग के संबंध में नियंत्रक एवं महालेखा 2012-13 (वाणिज्यिक) की रिपोर्ट में कोई लेखापरीक्षा टिप्पणियां शामिल नहीं हैं।
- नागरिक चार्टर
विभाग के नागरिक चार्टर में इंपेक्स / आईसी प्रभाग के लिए कोई मद नहीं है।
- विवेकाधीन और गैर-विवेकाधीन अनुदान
इंपेक्स / आईसी प्रभाग किसी भी विवेकाधीन या गैर विवेकाधीन अनुदान का कार्य नहीं देखता है।
- प्रधानमंत्री / मंत्रियों की विदेश यात्राएं
संयुक्त सचिव और उससे ऊपर के रैंक के अधिकारियों और मंत्रियों द्वारा की गई विदेश यात्राओं का विवरण विभाग की वेबसाइट dfpd.nic.in में शीर्ष `Intl.Coop के तहत उप शीर्ष `'मंत्रियों और अन्य अधिकारियों की सरकारी यात्राएं'' के अंतर्गत दिया गया है।
- धारा 4 के तहत प्रो-एक्टिकव प्रकटीकरण का डिजिटल प्रकाशन
यह प्रभाग किसी भी सार्वजनिक स्की-म, कार्यक्रम अथवा सेवा संबंधी कार्य नहीं देखता है। तथापि इंपेक्स / आईसी प्रभाग से संबंधित जानकारी / डाटा विभाग की वेबसाइट पर नियमित रूप से अद्यतन की जाती है और dfpd.nic.in वेबसाइट पर शीर्ष `इंपेक्स 'और` Int.Coop' के अंतर्गत
देखी जा सकती है।
- प्रकटीकरण और अधिक प्रभावी बनाने के लिए धारा 4 (1)(ख) के कुछ खंड
इंपेक्स / आईसी प्रभाग द्वारा देखी जा रही मदों, प्रस्तुंतीकरण के माध्यनम और निपटान के स्तर का ब्यौीराAnnexure-A
(101KB)में दिया गया है | सरकार के खाते पर गेहूं और चावल के आयात हेतु दिशा निर्देशAnnexure-B
(500KB) और
Annexure-C
(454KB)में दिए गए हैं।. राजनयिक आधार पर भारत के केंद्रीय सार्वजनिक उपक्रमों द्वारा गैर-बासमती चावल के निर्यात हेतु दिशा निर्देशAnnexure-D
(194KB)में दिए गए हैं. विदेश प्रतिनियुक्ति / प्रशिक्षण के बारे में कैबिनेट सचिवालय / व्यय विभाग आदि द्वारा जारी किए गए पर निर्देशों / दिशा निर्देशों का अनुपालन किया जाता है।