चीनी उद्योग के इन्वेंटरी स्तर को ध्यान में रखते हुए तथा वित्तीय तरलता प्राप्त करने में सहायता प्रदान करने के लिए, इस विभाग के दिनांक 28.03.2018 के पत्र के तहत चीनी मौसम 2017-18 के लिए मिल-वार न्यूनतम संकेतात्मक निर्यात कोटा (एमआईईक्यू) निर्धारित किया गया है। चीनी के सभी ग्रेडों अर्थात रॉ, प्लांटेशन व्हाइट तथा रिफाइंड चीनी का 20 लाख टन का निर्यात कोटा चीनी कारखानों द्वारा गत दो वर्षों के प्रचालनात्मक चीनी मौसमों तथा मौजूदा मौसम (फरवरी-2018 तक) में उनके द्वारा किए गए औसत उत्पादन को ध्यान में रख कर उनके बीच यथानुपात में बांटा गया है।
इसके अलावा, चीनी उद्योग के अत्यधिक इनवेंटरी स्तर को देखते हुए तथा नकदी की स्थिति को सुगम बनाने के लिए खाद्य और सार्वजनिक वितरण विभाग के दिनांक 28.09.2018 के आदेश द्वारा चीनी मौसम 2018-19 के लिए मिल-वार 50 लाख टन न्यूनतम संकेतात्मक निर्यात कोटा (एमआईईक्यू) निर्धारित किया गया है। चीनी मिलों को उन्हें एमआईईक्यू के तहत आवंटित चीनी का निर्यात दिनांक 30.09.2019 तक करना अपेक्षित है।