ऑनलाइन खरीद प्रबंधन प्रणाली
ऑनलाइन खरीद प्रबंधन प्रणाली (OPMS) गेहूं एवं चावल की खरीद की निगरानी हेतु विकसित किया गया है। यह मॉड्यूल भारतीय खाद्य निगम एवं विभाग को खरीद एजेंसियों ( राज्य एजेंसिया एवं FCI) द्वारा खरीदा गया गेहूं एवं चावल की देखभाल एवं इनकी खरीद की सामेकित रिपोर्ट की
निगरानी करने के लिए है ।
अब तक ऑनलाइन खरीद प्रबंधन प्रणाली को 19 मुख्य खरीद राज्यों में से 17 मुख्य खरीदी राज्यों में कार्यान्वित किया जा चुका है। इन राज्यों के नाम आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, तमिलनाडु, कर्नाटक, केरल, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, गुजरात, बिहार, झारखंड, ओड़ीशा,
पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश, पंजाब, राजस्थान एवं हरियाणा हैं। पंजाब एवं हरयाणा में एलेक्ट्रोनिक खरीद/भुगतान APMC अधिनियम के अंतर्गत आढ़तियाओं द्वारा किया जाता है।